पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh) भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. 88 साल के पूर्व पीएम को बुखार के बाद दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वो वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पॉजिटिव होने की खबर आते ही उनके ठीक होने की दुआ की जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा - मेरी प्रार्थनाएं आज मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार के साथ हैं, और मेरा गहरा सम्मान भी. उम्मीद है कि वो इस संकट से जमकर लड़ें और जल्द स्वस्थ हों.
प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के और कई नेताओं समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई और नेताओं ने ट्वीट कर उनकी सेहत के लिए दुआ की.