पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को अस्थ्वस्थ होने की वजह से बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं डॉ मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने गए थे और उन्होंने मनमोहन सिंह की देखरेख कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
बता दें बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत के चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को AIIMS में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है.