भारतीय वायुसेना लिक्विड ऑक्सीजन के भंडारण के लिए सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आई है. वायुसेना के सी-17 विमान से इन कंटेनरों को सिंगापुर से हवाई मार्ग से लाया गया. अधिकारियों ने कहा कि चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एअरबेस पर शाम करीब 4:30 बजे उतरा. इन कंटेनरों को शनिवार सुबह सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे से भारतीय वायुसेना के C-17 विमान में एयरलिफ्ट किया गया था. बता दें भारतीय वायु सेना की तरफ से दिए ताजा बयान में बताया गया है कि देश भर के बड़े स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया है, ताकि आवश्यक ऑक्सीजन के वितरण में तेजी लाई जा सके.