महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में ‘बंद’ के दौरान हिंसा की घटनाओं के बाद शनिवार को इंटरनेट सेवाएं बंद (internet shut down) कर दी गईं और 4 दिन का कर्फ्यू (Four-day curfew) लगा दिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
शहर की पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने बताया कि हिंसा को बढ़ावा देने वाली अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं तीन दिनों तक बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें: MNPF ने ली मणिपुर आतंकी हमले की जिम्मेदारी, कहा- काफिले में CO की पत्नी और बेटे की मौजूदगी का नहीं था पता
शुक्रवार और शनिवार को पथराव की लगातार घटनाओं की मद्देनजर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने शहर में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए और यह 4 दिनों तक लागू रहेगा.
आदेश के अनुसार, चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति को छोड़कर लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. साथ ही किसी एक जगह पर पांच से ज्यादा लोगों के एकत्र होने की भी इजाजत नहीं है.
बता दें कि त्रिपुरा में हुई घटनाओं के खिलाफ शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने अमरावती, नांदेड़, मालेगांव, वाशिम और यवतमाल में रैलियां निकाली थीं और इस दौरान पथराव की घटनाएं हुई थीं. जिसके बाद इन रैलियों के विरोध में शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से बुलाए गए बंद के दौरान भीड़ ने दुकानों पर पथराव किया.