बुधवार देर शाम चार नए राफेल लड़ाकू विमानों की खेप भारत पहुंच गई (Rafales arrived in India) जिसकी जानकारी खुद भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करके दी. ये विमान करीब 8000 किलोमीटर की नॉनस्टॉप हवाई यात्रा करके भारत पहुंचे हैं. इस दौरान राफेल विमानों की एयर टू एयर रिफ्यूलिंग (air refuelling) की गई.
फ्रांस के मेरिगनैक एयर बेस से सीधे उड़ान भरकर भारत पहुंचा राफेल विमानों का ये 5वां बैच है जिसे वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया हरी झंडी दिखाकर फ्रांस के सैन्य हवाईअड्डे से रवाना किया था. उन्होंने समय पर विमानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फ्रांसीसी विमानन उद्योग का आभार जताया. बता दें कि देश में अब राफेल विमानों की संख्या 18 हो गई है.