Delhi Fire: दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी (Old Seemapuri) इलाके में मंगलवार तड़के एक मकान में भयंकर आग लग गई, जिसके बाद दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची पर आग इतनी भयकंर थी कि उसपर काबू पाने में घंटों लग गए और मकान के तीसरे फ्लोर के एक कमरे में परिवार के 4 सदस्य मृत (Four person dead) पाए गए. दमकल विभाग के मुताबिक, सभी की मौत दम घुटने से हुई है. शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि मॉस्किटो कॉइल से आग लगी और धुंआ भर गया. हालांकि, फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.
दिल्ली पुलिस ने बताया हादसे में जान गंवाने वालों में पति-पत्नी, उनका 24 साल का बेटा और 18 साल की बेटी शामिल हैं. पुलिस ने IPC 436,304A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.