भारत-पाकिस्तान ने 25 फरवरी की आधी रात से सीजफायर की शर्तों को और कड़ाई से लागू करने पर सहमति जताई है. दोनों देशों के बीच ये सहमति हॉटलाइन पर डीजीएमओ लेवल की वार्ता में हुई. इस संबंध में दोनों पक्षों ने ज्वाइंट स्टेटमेंट भी जारी किया है. दोनों देशों के बीच इस बात पर भी सहमति बनी कि अगर कोई गलतफहमी होती है तो पहले से मौजूद हॉटलाइन कॉन्टैक्ट और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग्स वाले सिस्टम का इस्तेमाल होगा. साझा बयान में कहा गया कि दोनों DGMOs ने नियंत्रण रेखा और बाकी सभी सेक्टर्स पर हालात की समीक्षा की. यह बातचीत गर्मजोशी भरे माहौल में हुई. यह भी तय हुआ कि दोनों देश उन मुद्दों और चिंताओं पर ऐक्शन लेंगे जिनकी वजह से शांति भंग होती है और हिंसा होती है. बता दें कि साल 2020 में पाकिस्तान की ओर से 5,133 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जिसमें भारत के 46 जवान शहीद हुए हैं.