हाल ही में ब्रिटेन के गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद भगोड़े हीरा काराबोरी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन अब नीरव ने भारत ना आने और कार्रवाई से बचने की एक और कोशिश की है. प्रत्यर्पण के खिलाफ नीरव मोदी ने ब्रिटेन के हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसमें उन्होंने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा भारत में अपने प्रत्यर्पण और ब्रिटेन के गृह सचिव प्रभा पटेल की मंजूरी को चुनौती देने की अनुमति मांगाी है. याचिका में भारत में उचित मुकदमा नहीं चलने और राजनीतिक कारणों से उन्हें निशाना बनाने की चिंता जाहिर की गई है. साथ ही कहा गया है कि भारत में जेलों की स्थिति खराब है और उसके खिलाफ सबूत कमजोर हैं.
बता दें कि नीरव इस समय लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है और CBI और ED के अनुरोध पर भारत ने ब्रिटेन से नीरव का प्रत्यर्पण अगस्त 2018 में ही मांगा था.