पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में करीब 14 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी (Diamond trader Mehul Chauksi) अब एंटीगुआ से भी लापता हो गया है. antiguanewsroom.com की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हीरा कारोबारी मेहुल टोकसी की कार जॉली हार्बर में मिली है लेकिन वो इसमें नहीं था.
मेहुल के वकील विजय अग्रवाल ने भी बताया कि वो सोमवार शाम एक रेस्त्रां में खाने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. विजय के मुताबिक मेहुल का परिवार भी उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. बता दें कि भारत से फरार होने के बाद एंटीगुआ और बारबुडा में रहने वाले 61 वर्षीय मेहुल चोकसी को CBI और ED ने वाटेंड घोषित कर रखा है. वो 4 जनवरी 2018 से ही एंटीगुआ में है. ED ने उसकी 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की है.