जबरन वसूली के मामले में भगोड़ा करार दिए जा चुके मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से भी टका सा जवाब मिला है. टॉप कोर्ट ने उनकी याचिका पर कहा कि कोई सुरक्षा नहीं, कोई सुनवाई नहीं जब तक हम नहीं जानते कि आप कहां हैं ? दरअसल परमबीर सिंह ने सबसे बड़ी अदालत में याचिका दाखिल कर खुद को सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई है.
इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आपकी याचिका को तभी सुनेंगे जब आप ये बताएंगे कि आप देश या दुनिया के किस हिस्से में हैं ? अदालत ने कहा कि आप सुरक्षात्मक आदेश मांग रहे हैं लेकिन कोई नहीं जानता कि आप कहां हैं? मान लीजिए कि आप विदेश में बैठे हैं और सुरक्षा मिलने पर भारत आएंगे? आपके मन में क्या है ये कोई नहीं जानता? इस मामले पर अब 22 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.
बता दें कि बुधवार को बॉम्बे की मजिस्ट्रेट अदालत ने जबरन वसूली के मामले में परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित किया है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को आखिरी बार इस साल मई में अपने कार्यालय में देखा गया था, जिसके बाद वह छुट्टी पर चले गए थे। राज्य की पुलिस ने पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि उनके ठिकाने का पता नहीं है.