G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इटली के रोम में जी20 समिट में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे किस गर्मजोशी के साथ मिल रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच करीब 40 दिनों के भीतर ही ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले दुनिया के इन दोनों टॉप लीडर्स की यह मुलाकात सितंबर महीने के अंत में QUAD समिट के दौरान हुई थी.