Kangana Ranaut On Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस पर कंगना रनौत की टिप्पणी के बाद अब नेताजी की बेटी अनीता बोस फाफ ने अपनी बात रखी है.
इंडिया टुडे से अपने पिता के बारे में बात करते हुए अनीता बोस ने कहा कि नेताजी और महात्मा गांधी के बीच एक मुश्किल रिश्ता था. लेकिन वे दोनों ही महान नायक थे, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. एक के बिना दूसरा अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर सकता था. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सिर्फ एक अहिंसक नीति ही भारत की स्वतंत्रता के लिए जिम्मेदार थी. हम सभी जानते हैं कि नेताजी और इंडियन नेशनल आर्मी की कार्रवाइयों ने भी भारत की आजादी में योगदान दिया था. दूसरी ओर, ये दावा करना भी बेमानी होगा कि सिर्फ नेताजी ने ही भारत की स्वतंत्रता दिलाई. गांधी जी ने नेताजी समेत कई लोगों को प्रेरित किया था.
बता दें कि हाल में कंगना रनौत ने टिप्पणी की थी कि महात्मा गांधी और नेहरू नेताजी को अंग्रेजों को सौंपने के लिए तैयार थे.
ये भी पढ़ें| Kangana Ranaut ने Mahatma Gandhi को बताया सत्ता का भूखा, जयपुर में शिकायत दर्ज