Politics on Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में जहरीले प्रदूषण (Delhi Pollution) को लेकर सियासत अपने चरम पर है. अब इसे लेकर दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. रविवार को उन्होंने सरकार से सवाल किया कि, "पिछले 6 साल में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के ऊपर क्या काम किया? प्रदूषण की बात छोड़िए यमुना की बात कीजिए. यमुना के लिए उन्हें 2,000 करोड़ रुपये दिए गए थे, वो कहां गए. गंभीर ने आगे कहा कि, खुद को दिल्ली का बेटा बोलना आसान है, बनना बहुत मुश्किल है.
बता दे कि, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए है. रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 386 की खराब श्रेणी में रहा. इन हालातों को देखते हुए ही केजरीवाल सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर एक हफ्ते के लिए बंद कर दिए हैं. इसके अलावा भी कई बड़े कदम उठाने का फैसला लिया गया है.