GDP Data for Second Quarter: मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर यानि GDP अनुमान के मुताबिक 8.4 फीसदी रही है, जबकि पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 20.1% थी. हालांकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ नेगटिव में - 7.5% रही थी.
NSO की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रॉस वैल्यू एडेड ग्रोथ यानि GVA 5.5% रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये -1.5 फीसदी थी. कृषि क्षेत्र के GVA Growth की बात करें तो ये 4.5% रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.0 फीसद पर था.
ये भी पढ़ें| अब आप Whatsapp के जरिए भी ऑर्डर कर सकेंगे किराने का सामान, Jio Mart ने उठाया ये कदम