यूपी में गाजियाबाद के मुरादनगर में हाल ही में बनी श्मशान की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जानलेवा भ्रष्टाचार के इस मामले से इलाके के हर दूसरे घर में मातम और गुस्सा है. नाराज पीड़ित परिवारों ने सोमवार को दिल्ली-मेरठ नेशनल हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे घंटों लंबा जाम लगा रहा. पीड़ितों की मांग है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. वहीं मौके पर तैनात भारी पुलिस बल जाम खुलवाने में लगी रही तो अधिकारियों ने पीड़ितों से बातचीत कर वापस लौटने की अपील की. यूपी सरकार ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए और 1 सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.