केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Law) के खिलाफ दिल्ली के बॉडर्स पर किसानों (Ghazipur Protest) का धरना लगातार जारी है. इतवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने मोदी सरकार को एक बड़ी चेतावनी दे डाली. टिकैत बोले कि, हमने सुना है कि, प्रशासन जेसीबी की मदद से यहां लगे टेंट को उखाड़ने की कोशिश में लगा है. उन्होंने कहा कि, अगर प्रशासन ऐसा करता है तो, किसान तमाम सरकारी दफ्तरों के बाहर टेंट लगा देंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि, संसद में गल्ला मंडी लगेगी, सुप्रीम कोर्ट भी नज़दीक है और पार्लियामेंट भी. यहां दाम भी अच्छे मिल जाएंगे. उन्होंने रास्ता रोकने के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार बताया. टिकैत ने आगे कहा कि, हम दिवाली यहीं मनेगी, यहीं दिए जलेंगे. टिकैत ने सख्त लहजे में कहा कि, सरकार को बातचीत का 26 नवम्बर तक समय दिया है. ये काले कानून हमारे लिए मुर्दा हैं जबतक इनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे तो वापस कैसे जायेंगे?.