मध्य प्रदेश में एक बार फिर से राष्ट्रपिता गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमांडन हो रहा है. ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गोडसे ज्ञानशाला खोली है. इसके जरिए हिंदू महासभा युवाओं को जोड़ेगा और उनतक गोडसे के विचारों को पहुंचाएगा. ज्ञानशाला के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोगों ने गोडसे को लेकर नारे भी लगाए और देश के शहीदों और महापुरुषों का अपमान भी किया. बता दें कि ज्ञानशाला में गोडसे के साथ महाराणा प्रताप, महारानी लक्ष्मी बाई, गुरु गोबिंद सिंह और लाला लाजपत राय की तस्वीरें लगाईं गईं. बता दें कि हिंदू महासभा हर साल गांधी के हत्यारे गोडसे का जन्मदिन भी मनाती है और इससे पहले भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त कहा था जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.