किसान नेता राकेश टिकैत के बयान पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जवाब आया है. कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. तोमर ने कहा कि सरकार अभी भी बातचीत को तैयार है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों की हालत सुधरेगी और हमारे GDP में खेती का बड़ा योगदान होगा. बता दें राकेश टिकैत ने राजस्थान के सीकर में किसानों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारा अगला आह्वान संसद मार्च है, अगर तीनों नए कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तो इसमें न सिर्फ 4 लाख बल्कि 40 लाख ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे.