तेलंगाना (Telangana)के पौराणिक यदाद्री मंदिर (Yadadri temple) को और भव्य बनाने की तैयारी है. इसी के तहत तेलंगाना सरकार या यूं कहे कि देश की सबसे अमीर रीजनल पार्टी TRS मंदिर के गुंबद में सोना जड़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 125 किलो सोना खरीदेगी. राज्य के सीएम चंद्रशेखर राव ने मंगलवार यदाद्री का दौरा करने के बाद कहा कि आकलन के मुताबिक मंदिर को 125 किलोग्राम सोने की जरूरत है. जिसकी कीमत 60 से 65 करोड़ रुपये होगी और इसे भारतीय रिजर्व बैंक से खरीदने का फैसला किया है.
सीएम ने बताया कि हम धनराशि जुटाने के बाद आरबीआई से सोना खरीदेंगे ताकि हमें शुद्ध सोना मिले. उन्होंने कहा कि पहले दानदाता के रूप में अपने परिवार की ओर से वो 1.16 किलो सोने के लिए राशि दान देंगे. साथ ही कई मंत्री और विधायक भी इसके लिए आगे आए हैं.
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने दो साल पहले ही प्राचीन यदाद्री मंदिर को 1800 करोड़ रुपये की लागत से तिरुपति की तर्ज पर भव्य रूप दिया था, जिसे और भव्य बनाने का काम जारी है.