कोरोना से जारी जंग में भारत को जल्द ही बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है. कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए मर्क की एंटीवायरल गोली (Anti-Covid Pills) मोलनुपिरवीर (Molnupiravir) को किसी भी दिन आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.
ये दावा किया है कोविड स्ट्रैटजी ग्रुप, सीएसआईआर के अध्यक्ष डॉ राम विश्वकर्मा (Dr. Ram Vishwakarma) ने. उन्होंने इसे विज्ञान द्वारा वायरस के ताबूत में अंतिम कील बताया. उन्होंने कहा कि भारत में पांच कंपनियां दवा निर्माता के साथ काम रही हैं. इसे भारत में ही बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का RSS-BJP पर निशाना, बोले- आडवाणी जहां भी गए, नफरत के बीज बो दिए