देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए सरकार फिर से सतर्क और चिंतित हो गई है. इसी के मद्देनजर DRDO ने दिल्ली, पटना और मुजफ्फरपुर में COVID अस्पताल बनाए हैं. दिल्ली में 250 ICU बेड के साथ 1000 बेड वाला अस्पताल बनाया गया है. पटना और मुजफ्फरपुर में 125 ICU बेड के साथ 500-बेड वाले अस्पताल बनाए गए हैं. अहम बात ये है कि DRDO के इस अस्पताल में मरीजों का फ्री में इलाज किया जाएगा. बता दें कि देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या 84 लाख को पार कर गई है औऱ फिलहाल इस बीमारी से राहत मिलती नहीं दिख रही है.