नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) में एक बड़ी बात सामने आई है. जिसके मुताबिक देश में पहली बार पुरुषों के मुकाबले अब महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब भारत में 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ये आंकड़े जारी किए. बता दें कि NFHS बड़े पैमाने पर किया जाने वाला एक सर्वेक्षण है,जिसमें हर परिवार से सैंपल लिए जाते हैं.
ताजा आंकड़ों से ये साफ है कि भारत में अब महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. NFHS की आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं.
NFHS के सर्वे में कुछ और अच्छी बातें भी सामने आई हैं. जिसके मुताबिक देश में अब 78.6% महिलाएं अपना बैंक खाता (Bank account)ऑपरेट करती हैं जबकि पांच साल पहले ये आंकड़ा 53% के आसपास था.
इसके अलावा अब देश में 43.3% महिलाओं के पास अपनी कोई न कोई एक प्रॉपर्टी है. साल 2015-16 में ये आंकड़ा 38.4% था.