Char Dham Yatra: अब आप आराम से चार धाम की यात्रा पर जा सकते हैं, क्योंकि नैनीताल हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या से रोक हटा दी है.
आपको बता दें कि कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हाईकोर्ट ने ही पहले आदेश दिया था कि- एक दिन में बद्रीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री में 400 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकते हैं.
लेकिन अब रोक हटने के बाद श्रद्धालु आराम से चार धाम की यात्रा पर जा सकेंगे. इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुरोहितों में भी खुशी का माहौल है. हालांकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोविद नेगटिव रिपोर्ट और कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट लेकर आनी होगी.
ये भी पढ़ें| Priyanka Gandhi Arrested: योगी सरकार ने प्रियंका गांधी को किया गिरफ्तार, गेस्ट हाउस को बनाया अस्थायी जेल