केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कृष्ण राव कराड (Bhagwat Karad) ने विमान के यात्रा के दौरान एक बीमार यात्री का इलाज किया...जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है. खुद PM मोदी ने ट्वीट करके कहा- हमेशा दिल से डॉक्टर...मेरे सहयोगी भागवत कराड ने शानदार काम किया.
दरअसल भागवत कराड इंडिगो एयरलाइंस (Indigo airlines) की फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे. फ्लाइट के टेक ऑफ करने के एक घंटे बाद एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई. उसे ब्लड प्रेशर (blood pressure) की समस्या के कारण चक्कर आ रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही भागवत कराड जो एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट भी हैं उसके पास पहुंच गए. उन्होंने मरीज को प्राथमिक उपचार दिया और फ्लाइट की इमरजेंसी किट में उपलब्ध इंजेक्शन भी यात्री को दिया.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के रेस्तरां में समलैंगिकों के साथ भेदभाव का दावा, कंपनी बोली- 'सबका करते हैं स्वागत'
डॉ कराड के इसी सेवा भाव पर PM के साथ-साथ इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्वीट कर शुक्रिया कहा है. कंपनी ने ट्वीट किया, हम वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड का शुक्रिया अदा करते हैं, जो अपने कर्तव्यों पर नॉन स्टॉप लगे हैं. डॉ कराड आपका एक यात्री की मदद करना बेहद प्रेरणादायक था.