Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इस कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय खुद एंटी स्मॉग गन के साथ शहर में नजर आए. इससे पहले गोपाल राय ने दिल्ली सचिवाल से 114 पानी के टैंकरों को शहर के अलग-अलग इलाकों में छिड़काव के लिए हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी दिल्ली में 114 पानी के टैंकरों से छिड़काव शुरू, दिल्ली सचिवालय से हुई शुरुआत.
आपको बता दें कि एंटी-स्मॉग गन वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक उपकरण है और ये वायुमंडल में धूल और अन्य कणों को व्यवस्थित करने के लिए पानी का छिड़काव करता है.