72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सरकारी इमारतों को रोशनी से जगमगाया गया. राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और इंडिया गेट चमकते नजर आए तो वहीं मुंबई में बीएमसी की बिल्डिंग और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया. ऐसा ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला जहां प्रदेश की विधानसभा और अन्य सरकारी इमारतों को सजाया गया.