AK-203 assault rifles: भारत में रक्षा निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांच लाख से अधिक AK-203 असॉल्ट राइफलों के उत्पादन योजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत अमेठी के कोरवा में राइफल कारखाना स्थापित किया जाएगा, जहां इनका प्रोडक्शन होगा. सरकारी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ये जानकारी दी है.
इंडो-रसियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड के तहत इन असॉल्ट राइफलों का उत्पादन किया जाएगा. यानी ये योजना भारत और रूस के आपसी सहयोग से पूरी होने वाली है. ऐसे में 6 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से पहले इस योजना को मंजूरी मिलना अहम माना जा रहा है.