केंद्र सरकार अभी तक कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन (Vaccine) के लिए बूस्टर खुराक के बारे में विचार नहीं कर रही है. शनिवार को नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल (VK Paul) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने नेशनल टेक्नीकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के हवाले से कहा कि इस सिलसिले में ऐसी सिफारिश जारी नहीं की गई है. वीके पॉल ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार से कहा- बूस्टर खुराक का समय और जरूरत के पीछे विज्ञान अभी भी विकसित हो रहा है. इसको बारीकी से देखा और रिसर्च किया जा रहा है.
Narender Singh Khalsa: भारत पहुंचते ही रोने लगे अफगानी सांसद, बोले- अब सब खत्म हो गया
साथ ही उन्होंने जोड़ा कि अभी तक इस विषय पर WHO की तरफ से भी कोई सिफारिश नहीं की गई है. पॉल के अनुसार अभी प्रमुख चिंता भारत में वैक्सीन की दो डोज के साथ व्यस्क आबादी का टीकाकरण है. गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने दूसरे डोज के छह महीने बाद कोविशील्ड की तीसरी या बूस्टर खुराक की जरूरत पर जोर दिया था.