महंगाई के मुद्दे पर बैकफुट पर चल रही केंद्र सरकार को राहुल और प्रियंका गांधी ने शनिवार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, बजट, और महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा. राहुल गांधी ने एक फोटो शेयर कर कई सारे मुद्दों को उठाया और कैप्शन में लिखा- महंगाई का विकास. राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा- 'भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं'.