अगर आप ट्रैफिक (Horn In Traffic) में वजह-बे-वजह हॉर्न (Horn) बजाने वालों से परेशान हैं. तो चलिए अब खुश हो जाइए. सरकार ने आपकी इस टेंशन को खत्म करने का प्लान बना लिया है. सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि, सरकार जल्द ही अब एक ऐसा कानून लाने जा रही है. जिसके तहत गाड़ियों के हॉर्न के तौर पर सिर्फ इंडियन इंस्ट्रूमेंट की आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा.
लखीमपुर का वीडियो दिखा Priyanka Gandhi ने PM से पूछा- मोदीजी क्या आपने इसे देखा है?
यानी नए हॉर्न में बांसुरी, तबला, वायलिन, हारमोनियम जैसे इंस्ट्रूमेंट्स की आवाज का इस्तेमाल होगा. नासिक के एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि, एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन पर भी विचार किया जा रहा है.
इन्हें आकाशवाणी पर बजाई जाने वाली धुन में बदलने पर विचार कर रहे हैं. ताकि लोगों को अच्छा लगे. इन दोनों गाड़ियों का सायरन बहुत परेशान करने वाला होता है. इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है.