कोरोना से होने वाली सभी मौतों को कोविड डेथ (Covid death) के रूप में ही दर्ज किया जाएगा. मतलब कि अगर किसी शख्स को कोई और गंभीर बीमारी (Seriously ill) भी थी और उस बीच उसको कोरोना संक्रमण हुआ, फिर उसकी मौत हुई तो उसे कोविड से हुई मौत ही माना जाएगा. दरअसल यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में केंद्र सरकार के द्वारा की गई है. सरकार (Central Government) ने यह भी कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी. इसके अलावा डेथ सर्टिफिकेट (Death certificate) पर भी मौत की वजह कोरोना संकम्रण बताई जाएगी.
दरअसल कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार पर आरोप लगाए जा चुके हैं कि सरकार कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा पेश नहीं कर रही है. इसके अलावा कई राज्यों पर कोरोना से होने वाली मौतों में धांधली होने का मुद्दा उठाया गया था.