PDP चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ बातचीत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को सोचना चाहिए कि कब तक प्रदेश के लोग ऐसे कुर्बान होते रहेंगे. महबूबा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, जिसका हल निकाला जाना चाहिए. हमारे कब्रिस्तान भर गए हैं. मामले का हल निकालने के लिए पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए. महबूबा मुफ्ती अनंतनाग में श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मी सुहैल अहमद के परिजनों से मिलीं. इस मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंसा की इन घटनाओं में बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं.