भारत सरकार की तरफ से चीन को एक बार फिर करारा जवाब दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार ने सभी एयरलाइंस से चीनी नागरिकों की भारत ना लाने को कहा है, हालांकि यह आदेश अनौपचारिक है लेकिन इसे चीन को सबक सिखाने के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि नवंबर में 'ड्रैगन' ने भारतीयों के चीन में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. जिसके जवाब में भारत सरकार ने ये अनौपचारिक आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक चीन और भारत के बीच अभी सभी तरह की उड़ानें बंद हैं. लेकिन चीनी नागरिक भारत आने के लिए पहले किसी दूसरे ऐसे देश जाते थे, जिसके साथ कोरोना महामारी को देखते हुए भारत का एयर बबल सिस्टम है.