राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को लोकसभा में TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बिना नाम लिए पूर्व CJI पर टिपप्णी की जिसपर हंगामा हो गया. अब केंद्र सरकार मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने का विचार कर रही हैं. उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से भी हटा दिया गया. इस पर महुआ ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि सच को कभी हटाया नहीं जा सकता अगर सच बोलने के लिए मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन लाया जाता है, तो यह वास्तव में मेरे लिए प्रिव्लेज होगा. सोमवार को सदन में TMC सांसद ने केंद्र सरकार पर ‘कायरता को साहस के रूप में परिभाषित’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लाना, डांवाडोल इकॉनमी और बहुमत के बल पर तीन कृषि कानूनों को लाना इस कायरता का उदाहरण है.