चक्रवात तौकाते (cyclone tauktae) बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और वह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 मई तक हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. वहीं चक्रवाती तूफान तौकाते को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों के अलावा दादर नागर हवेली, दमन और डीयू के प्रशाशक के साथ बैठक की. कोरोना की वजह से वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में तौकाते के खतरे और इससे निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई, बैठक में कोविड मरीजों का ख्याल रखने पर जोर दिया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि साइक्लोन में कोरोना अस्पताल में बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई ना रुके इस पर भी ध्यान रखा जाए. गृह मंत्रालय ने इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है.
बता दें कि तौकाते चक्रवात (Cyclone) को लेकर पांच राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. इन पांच राज्यों में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं. एनडीआरएफ की टीमों के इन राज्यों के तटीय इलाकों में तैनात किया जा रहा है.