राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्रा (Kalraj Mishra) ने तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द किए जाने के पीएम मोदी के फैसले की सराहना की. साथ में ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो दोबारा कानून बना दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों को समझाने की लगातार पहल की है. मगर किसान आंदोलित थे और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
Farm Laws: स्वामी का PM पर वार, पूछा- क्या मोदी अब ये भी कबूलेंगे कि चीन ने हमारी जमीन कब्जाई?
वहीं, BJP सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा कि बिल बनते हैं, बिगड़ते और फिर वापस आ जाते हैं. पीएम ने राष्ट्र और बिल दोनों में से राष्ट्र को चुना है. वहीं, उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव पर इस फैसले का कोई असर नहीं पड़ने की बात कही है.