कृषि कानूनों (Agricultural Law) के खिलाफ जारी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) खत्म करने के लिए मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Central Government) को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि MSP पर कानून बनने के बाद किसानों का मुद्दा निश्चित ही हल हो जाएगा. सत्यपाल के मुताबिक केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी पर कानून बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Restrictions end in Mecca: मक्का में अब पहले की तरह कर सकेंगे उमरा, वैक्सीनेट लोगों को ही छूट
मलिक ने रविवार को राजस्थान के झुंझुनूं में कहा कि वह किसानों के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से लड़ाई भी लड़ चुके हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसानों की बात नहीं मानी जाती है तो मुश्किल होगी. बता दें, केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं.