अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन (vaccine) की कमी के बीच अब केंद्र सरकार ने टीके की पर्याप्त उपलब्धता का भरोसा जताया है. रविवार को सरकार ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन के लिए करीब 12 करोड़ खुराक (vaccine jabs) उपलब्ध होंगी. इससे पहले मई के महीने में वैक्सीन की 7.94 करोड़ खुराक उपलब्ध थीं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से जून के महीने में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को, उनके वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीके की 6.09 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. बाकी करीब 6 करोड़ डोज सीधी खरीद के लिए उपलब्ध होंगी.
मंत्रालय ने कहा कि टीके के आवंटन का कार्यक्रम राज्यों के साथ तय समय पर साझा किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को टीके की आवंटित खुराकों का सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने और टीके की बर्बादी को कम करने का निर्देश दें.