Adar Poonawala met Amit Shah: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की, साथ ही वे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मिले. मुलाकात के बाद पूनावाला ने सीरम इंस्टीट्यूट को सपोर्ट करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया, और साथ ही कहा कि कंपनी कोविशील्ड का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रही है ताकि मांग पूरी की जा सके. मनसुख मांडविया ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
वयस्कों के लिए कोरोना की एक और वैक्सीन Covovax पर अदार पूनावाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये अक्टूबर में आ जाएगी, उन्होंने बताया कि ये भी डबल डोज वाली वैक्सीन होगी और इसकी कीमत तभी तय की जाएगी. बच्चों की वैक्सीन पर पूनावाला ने कहा कि उन्हें आशा है कि बच्चों के लिए कोवोवैक्स जनवरी-फरवरी तक आ जाएगी.
बता दें कि दूसरी लहर के बाद 'द टाइम्स ऑफ लंदन' को दिए इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा था कि वैक्सीन की सप्लाई को लेकर भारत में नेता और बिजनस लीडर्स उन्हें धमकी दे रहे हैं.