PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Narendra Modi) में 21 दिनों तक 71 आयोजन होंगे. 'हमारी उमर लग जाए' नारे के साथ इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस दौरान वाराणसी (Varanasi) के भारत माता मंदिर में 71 हजार दीपक जलाने, गंगा में 71 मीटर की चुनरी चढ़ाने और सभी विधान सभाओं में 71-71 किलो लड्डू बांटने की योजना है.
बीजेपी के प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि पीएम के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को ही सुबह 10 बजे अस्सी घाट पर मां गंगा को 71 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई जाएगी. इसके अलाावा हर घर एक दीप जलाने और 71 प्रमुख मंदिरों में आरती एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा.