ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान से राहत भरी ख़बर सामने आई है और राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित नौ लोग रिकवर हुए हैं. गुरुवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) को मात देने वाले इन लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया जिसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने दी.
ये भी देखें । ममिता मेहेर हत्याकांड को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने बोला हल्ला, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
स्वास्थ्य मंत्री बोले कि डिस्चार्ज किए जाने से पहले इन सभी लोगों का टेस्ट किया गया था जिसमें इनकी रिपोर्ट नेगटिव आई, इसके साथ ही मरीजों के ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी टेस्ट रिपोर्ट भी नॉर्मल हैं. हालांकि प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सभी नौ लोगों को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है.
बता दें कि गुरुवार को राजस्थान में ओमिक्रॉन के 38 नए केस सामने आए जिसमें सबे ज्यादा 18 मामले जयपुर में मिले.