स्वीडन की रहने वालीं 18 साल की मशहूर एन्वायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ FIR की खबर को अब दिल्ली पुलिस ने नकारा है. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जो टूलकिट शेयर की गई थी, उसकी शुरुआती जांच में हमें ये पता चला है कि उसके पीछे खालिस्तानी समर्थक हैं. दिल्ली पुलिस ने टूलकिट के क्रिएटर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही कहा है कि FIR में ग्रेटा या किसी भी और शख्त का नाम शामिल नहीं है. इससे पहले गुरुवार दोपहर खबर आई कि दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा पर केस दर्ज किया है, जिसके बाद ग्रेटा ने ट्वीट कर लिखा - मैं अभी भी किसानों के शांतिपूर्ण विरोध के साथ खड़ी हूं. कितनी भी नफरत हो, धमकियां हों या फिर मानवाधिकारों का उल्लंघन, मेरा स्टैंड चेंज नहीं होगा.
पॉप सिंगर रिहाना के बाद किसान आंदोलन से एकजुटता दिखाते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने भी ट्वीट किया था. थनबर्ग ने एक खबर का लिंक साझा करते हुए कहा था- ‘‘हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.’’ उन्होंने लिखा था ‘‘ जिन लोगों को मदद चाहिए उनके लिए टूलकिट साझा किया है.’’