Varun Singh Death: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) अब नहीं रहे. हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया. इस दुर्घटना में वो आखिरी सर्वाइवर थे. वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट के मुताबिक, कैप्टन वरुण सिंह ने बुधवार सुबह आखिरी सांस ली. वो 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे. हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में उनका शरीर 90 फीसदी से ज्यादा जल चुका था और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी. हाल ही में उन्हें इलाज के लिए चेन्नै से बेंगलुरु शिफ्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, तस्वीरों में देखें हादसे की विभीषिका...