वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में करीब आठ महीने बाद शुक्रवार को GST काउंसिल (GST Council Meeting) की बैठक होगी, जिसमें सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. अनुमान है कि इस बैठक में कोरोना की दवाइयों, टीकों और चिकित्सा उपकरणों पर Tax की दर को कम करने पर विचार किया जा सकता है. साथ ही महामारी के दौरान राज्यों को हुए नुकसान की भरपाई पर भी विचार हो सकता है.
ख़बर है कि बैठक से पहले गैर-भाजपा शासित राज्यों राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल और पश्चिम बंगाल ने जरूरी सामग्री पर टैक्स शून्य किए जाने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई है. हालांकि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जरूरी सामानों पर GST में छूट की मांग को खारिज कर दिया था.