Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर फिर से एक बड़ा दावा किया है. अमित शाह ने कहा कि PM मोदी साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha election) में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि दुनिया का कोई भी नेता लगातार 20 साल के लिए नहीं चुना गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरे किए. दुनिया में अबतक किसी और नेता ने लगातार 20 साल तक निर्वाचित होने एवं 20 सालों तक बिना किसी छुट्टी के सेवा करने की उपलब्धि हासिल नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Coal Crisis: देश में कोयले की किल्लत से बढ़ा बिजली संकट, कई राज्यों में घंटों तक हो रही कटौती
गांधीनगर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यालय संभाला था और वह आज हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और साल 2024 में एक बार फिर से चुने जाएंगे.