देश में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच कुंभ (Kumbh) में कोरोना के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार (Gujarat government) ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को सीएम विजय रुपाणी (vijay rupani) ने साफ कहा कि कुंभ से गुजरात लौटने वाले सभी लोगों का RTPCR टेस्ट होगा. बिना टेस्ट किसी को सीधे उनके गांव में एंट्री (entry) नहीं मिलेगी. इस बाबत सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी किया है. जिसमें ये भी कहा गया है कि टेस्टिंग (testing) के दौरान अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसे 14 दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा.
वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि कुंभ से लौटनेवाले हर शख्स को क्वारंटीन किया जाए. कुंभ से राज्य में लौटनेवाले हर व्यक्ति को अपने आने के बारे में जिला कलेक्टर को सूचना देना होगा.