गुजरात के गांधीनगर जिले में एक स्वास्थ्यकर्मा के कोरोना वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गांधीनगर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएच सोलंकी ने शनिवार को कहा कि अमुक स्वास्थ्यकर्मी ने कोरोना की पहली डोज 16 जनवरी को ली थी और दूसरी डोज 15 फरवरी को ली. बुखार आने के बाद उनके लक्षणों की जांच करने पर संक्रमण की पुष्टि हुई. अधिकारी के मुताबिक टीका लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने में 45 दिनों का वक्त लगता है. ऐसे में फिलहाल वो स्वास्थ्यकर्मी होम क्वारंटीन में हैं और सोमवार से वो काम करने की स्थिती में होंगे. साथ ही टीका लगने के बावजूद कुछ वक्त के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.