देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत में ‘ओमिक्रॉन’ का चौथा मामला पाया गया है. विदेश से मुंबई लौटे युवक में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 33 साल का व्यक्ति जो दक्षिण अफ्रीका से मुंबई के पास कल्याण लौटा, उसमें कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में Omicron से संक्रमित एक शख्स भाग गया तो दूसरे राज्यों में भी विदेशों से आए कई लोग 'लापता'
वहीं शनिवार को ही जिम्बाब्वे से लौटा गुजरात के जामनगर शहर का 72 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ से संक्रमित पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस व्यक्ति के गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसका नमूना जीनोम जांच के लिए भेजा गया था.
बता दें इससे पहले कर्नाटक में दो व्यक्ति कोरोना वायरस के इस ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट से संक्रमित मिले थे. दोनों संक्रमित पुरुष हैं और उनकी उम्र 66 व 46 साल है. उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं.