Hajj 2022: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हज यात्रा 2022 को लेकर जरूरी सूचना जारी की है. इसके तहत हज यात्रा पर जानेवालों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगना अनिवार्य होगा. यात्रियों की चयन प्रक्रिया भारत और सऊदी अरब की सरकारों की तरफ से तय कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों के तहत की जाएगी. मंत्रालय ने बताया कि हज 2022 की आधिकारिक घोषणा नवंबर महीने के पहले हफ्ते में की जाएगी और इसके साथ ही हज के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि बिना "मेहरम" यानी किसी पुरुष रिश्तेदार के बगैर हज यात्रा के तहत जिन महिलाओं ने हज 2020 और 2021 के लिए आवेदन किये थे, वो आवेदन हज 2022 के लिए भी मान्य रहेंगे. यानी इन महिलाओं को 2022 में हज यात्रा का दोबारा मौका दिया जाएगा, अगर वे जाना चाहेंगी.