Afghanistan Taliban Crisis: अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों और दूसरे लोगों को वापस लाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दुशांबे से एयर इंडिया विमान के विमान से काबुल में फंसे 78 लोगों को दिल्ली लाया गया.
एयर इंडिया की ये फ्लाइट इसलिए भी खास रही क्योंकि इसमें अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की तीन प्रतियों को दिल्ली लाया गया है. मौका खास था लिहाजा केन्द्र सरकार के दो मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और वी मुरलीधरन के अलावा वरिष्ठ बीजेपी नेता आरपी सिंह भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Taliban ने US को चेताया- वादे के तहत 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ दे अमेरिकी सेना वरना परिणाम भुगतना होगा
केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी तो एयरपोर्ट खुद अपने सिर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को उठाकर बाहर ले आए.. इससे पहले सिख समुदाय के लोगों का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे फ्लाइट के अंदर ही 'जो बोले सो निहाल और वाहे गुरुजी का खालसा-वाहे गुरुजी की फतह' बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शेयर किया था मंगलवार को दुशांबे से आई फ्लाइट में 78 में से 25 लोग भारतीय हैं. इनके साथ अफगान सिख और हिंदू परिवार भी आए हैं. इन लोगों को सोमवार को ही काबुल से निकालकर दुशांबे लाया गया था.